न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दिनांक 03 मार्च 2025 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कर्मचारीयो के एक दल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के नामित ज्ञापन पत्र सौपा एवं विरोध प्रदर्शन किया अपनी निम्न मांगों को रखा गया जिन कर्मचारियों का 03 वर्ष एवं 05 वर्ष की लगातार सेवा पूर्ण हो गई है एवं उनका लॉयल्टी बोनस प्राप्त नहीं हुआ है उसे देने की कृपा करें, पिछले 01 वर्षों से जनपद स्तर पर कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं की निस्तारण के संबंध में गठित सीआरसी की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नहीं कराया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को अपनी समस्या को रखने में समस्या उत्पन्न हो रही है और म्योरपुर ब्लॉक मे कार्यरत ए एन ऍम का पिछले 01 वर्ष से मातृत्व अवकाश का पत्र मुख्य अधिकारी को देने के बावजूद 05 महीने का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है जिसे इस माह में दिलवाने की कृपा करें।
चोपन ब्लाक में कार्यरत एएनएम का बिना किसी पूर्व सूचना के दो से पांच दिन का मानदेय नहीं प्राप्त हुआ है जिसे माह मार्च की सैलेरी के साथ दिलवाने की कृपा करें जिला अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अगर उक्त जायज मांगों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा तो संगठन के द्वारा उक्त मामले में जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा उक्त अवसर पर रेनू कुमारी, आरती राय, सोनम, आरती सिंह, ज्योति भारती, गरिमा कुमारी, रिंकू कुमारी, अखिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, पंकज कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।