एनएसएस द्वारा कूड़ा-प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता अभियान का संचालन।

“सात-दिवसीय विशेष शिविर दिन-रात का द्वितीय दिन”

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ-एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय” द्वारा सात-दिवसीय विशेष शिविर दिन-रात के द्वितीय दिन दिनांक 05 मार्च 2025 को प्रात: 09:00 बजे चिल्काडांड पंचायत भवन में विश्वविद्यालय कुलगीत गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में स्थानीय स्तर पर ‘कूड़ा-प्रबंधन एवं स्वच्छता जागरूकता’ के सैद्धांतिक पक्ष पर स्वयंसेवकों द्वारा गहन विचार विमर्श किया गया। अल्पाहार के पश्चात द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर ‘कूड़ा-प्रबंधन’ के व्यावहारिक संदर्भ पर स्थानीय निवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। चिल्काडांड बस्ती, रानीबारी और निमियाडांड के निवासी कूड़ा-प्रबंधन के प्रति उदासीन दिखे।
इस सम्बन्ध में ‘मोबाइल वैन द्वारा घर-घर से कूड़ा- संकलन की व्यवस्था’ की मांग का सभी ने समर्थन किया जिसे एनएसएस के मंच से सम्बंधित जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाये जाने का निर्णय लिया गया। रैली में छात्राओं की सक्रियता स्वागतयोग्य रही। आयोजन का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल और डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। विशाल कुमार, अभिषेक, हिमांशु, पूनम, अनामिका, गरिमा, रानू, आर चित्रा, ज्योति, पल्लवी, काजल आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। ज्ञात हो कि सात-दिवसीय विशेष शिविर 04 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक इकाई-प्रथम और इकाई-तृतीय के 50-50 स्वयंसेवकों के दिन-रात सहभाग से चिल्काडांड ग्राम में सम्पन्न होना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!