भक्त माता कर्मा जी के नाम से डाक टिकट जारी करने पर मंत्री तोखन साहू ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया

25 मार्च को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में होगा टिकट का अनावरण

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
बिलासपुर/रायपुर :
केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री तोखन साहू ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री, डॉक्टर चंद्रशेखर पेम्मासानी को भक्त माता कर्मा के नाम से डाक टिकट जारी करने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय माता कर्मा जी के प्रति सम्मान का प्रतीक है और उनके महान योगदान को चिरस्थायी बनाएगा।

इसी क्रम में, मंत्री तोखन साहू ने डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी जी को 25 मार्च 2025 को रायपुर में साहू समाज द्वारा आयोजित डाक टिकट अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस भव्य कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

मंत्री साहू ने कहा कि माता कर्मा जी की भक्ति, समर्पण और समाज सुधार के प्रति उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!