न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय समापन एवं होली व नवरात्रि नवरात्रि के त्योहार के कारण माह मार्च में आम जनमानस द्वारा अधिक संख्या में अचल सम्पत्तियों का पंजीकरण कराया जाना सम्भावित है। त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह मार्च में उपलब्ध कार्य दिवस अपर्याप्त होने दृष्टिगत आम जनमानस को विलेख पंजीकरण का अधिकारिक अवसर व सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि माह मार्च 2025 के रविवार 16 मार्च 2025 व 23 मार्च 2025 व 30 मार्च 2025 को सामान्य कार्य दिवस की भाँति खुले रहेगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशन्स, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त सम्बन्धित को समयान्तर्गत विधिवत सूचित करते हुए आम जन-मानस के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त अवकाश के दिनों में भी आम जनमानस के द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सकें और जनपद हेतु स्टाम्प राजस्व लक्ष्य की शत् प्रतिशत प्राप्ति की जा सके।