कलेक्टर ने कार्रवाई का लिया संज्ञान: छात्रा को मारने वाले समूह संचालक पर कार्रवाई, शारदा महिला स्व-सहायता समूह किया गया निरस्त।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक छात्रा को समूह संचालक द्वारा मारने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एकीकृत माध्यमिक शाला धनी की छात्रा रेखा द्ववेदी ने बताया कि भोजन मांगने पर समूह संचालक प्रधान ने उसे मारा पीटा। वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी को जांच के निर्देश दिए। जांच में वीडियो में दिखाई दे रही घटना सत्य पाए जाने पर कलेक्टर ने शारदा महिला स्व-सहायता समूह को कार्य से पृथक कर दिया। अब, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (एमडीएम) के संचालन का दायित्व शाला प्रबंधन समिति को सौंपा गया है।
मध्यान्ह भोजन मॉनीटरिंग में लापरवाही: प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया गया निलंबित:- मध्यान्ह भोजन की मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देश पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानी के प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकेश पाठक को निलंबित कर दिया गया है। पाठक पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय में भोजन मॉनीटरिंग के दौरान उचित ध्यान नहीं दिया। जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह द्वारा इस लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में पाठक का मुख्यालय शा.उ.मा.वि.बरका, विकास खंड देवसर नियत किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!