ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिला महामंत्री के सुपुत्र के विवाहोपरांत गणमान्य लोगों ने दिया आशीर्वाद

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज, आजमगढ :

वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा के सुपुत्र के विवाहोपरांत नागरिकों.पत्रकारों और पार्टी नेताओं ने आशिर्वाद समारोह मे आशिर्वाद दिया।
रानीकीसराय कस्बा निवासी वरिष्ठपत्रकार प्रदीप वर्मा के सुपुत्र का विवाह सम्पन्न होने पर आवास स्थित मैदान मे आशिर्वाद कार्यक्रम हुआ।इस दौरान गणमान्य नागरिकों बुद्वजिवियो के साथ विभिन्न पार्टी से जुडे लोगो ने आशिर्वाद दिया।इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेशमिश्रा गुड्डू.पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव.अखिलेश यादव.बसपा के जिला ईकाई के वरिष्ठ पार्टी नेता.विभिन्न समाचारपत्रों के व्यूरो प्रमुख.विरेन्द्र सरोज.वृजभूषण उपाध्याय.मधुसूदन पांडे.कृष्णमोहन.शहनवाज.राकेशपाठक आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!