खरीदी केन्द्र में किसानों की सभी सुविधाएं करें सुनिश्चित — कमिश्नर।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में गेंहू उपार्जन की तैयारियों तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में कमिश्नर ने गेंहू उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों की तैयारी पर जोर दिया और किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं के सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए छाया, पानी, शौचालय और ठहरने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके अलावा, गेंहू के सुरक्षित भण्डारण और असमय वर्षा से बचाव की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन से जुड़ी जानकारी के फ्लैक्स भी लगवाने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को 20 मार्च तक उपार्जन के लिए बारदानों की भण्डारण व्यवस्था करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में फसल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपार्जन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही, कमिश्नर ने सभी खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे, छन्ने और हम्माल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। गोदामों में भण्डारित धान के उठाव को 25 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि गेंहू उपार्जन के लिए गोदामों में तैयारियां पूरी हो सकें। पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने जल स्तर में गिरावट के कारण हैण्डपंपों के बंद होने पर चिंता जताई और सभी कलेक्टरों से खराब हैण्डपंपों को सुधारने तथा बंद नलजल योजनाओं को चालू करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया। इस बैठक में संयुक्त संजीव पाण्डेय, जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी, स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!