
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : आत्मकल्याण जनकल्याण विश्वकल्याण और धर्मजागरण के उद्देश्य से कथावाचक डाक्टर पंडित सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज की श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 16मार्च से दिनांक 23मार्च 2025तक संकटमोचन हनुमान मंदिर गान्धीडीह लोरमी के प्रान्गण मे आयोजित है।

जिसमें कलशयात्रा दिनांक 16मार्च को प्रातः 9बजे से हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर महामाया मंदिर रानीगाव होते हुए वापस आएगी।शेष प्रतिदिन प्रातः 7बजे से 12बजे पूजन तथा प्रतिदिन शाम 3बजे से 6बजे तक वाराह अवतार, जडभरत चरित्र, प्रह्लाद चरित्र वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म, श्रीकृष्ण बाल लीला, रूख्मणी विवाह, सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष की कथा क्रमशः सुनाई जाएगी।
दिनांक 23को प्रातः 9बजे तुलसी वर्षा हवन ,सहस्त्रधारा स्नान प्रसाद वितरण व आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।उक्त आयोजन महिला समिति गान्धीडीह एवम समस्त भक्तगण धर्म नगरी लोरमी के सौजन्य से आयोजित है।