दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी -गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा के पंचम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मानविकी संकाय के हिन्दी विषय में डॉअदिति गौड़ पुत्री बृजकिशोर शर्मा को विद्या वाचस्पति की उपाधि प्रदान की | डॉ. गौड़ ने निर्गुण काव्यधारा में सन्त कवियों का योगदानः “सन्त पीपा के विशेष संदर्भ में शोध शीर्षक पर प्रोमनीषा चोरडिया के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है इस विषय पर यह शोध राजस्थान में दूसरा शोध है। इसमें सन्त पीपा के मूल स्थान एवं उनसे जुडी पुरातात्विक वस्तुओं की खोज की गयी ।