पांचवी हेरिटेज वॉक के साथ संपन्न हुई रायपुर हेरिटेज वॉक द्वितीय

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो

रायपुर : पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय द्वारा हेरिटेजवाला, प्रोजेक्ट गेटआउट और अगोरा इकोटूरिज्म के संयुक्त सहयोग से विगत 26 नवंबर 2023 से प्रारंभ होकर रायपुर के विभिन्न स्थलों को केंद्रित कर प्रत्येक रविवार पांच हेरिटेज वॉक की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा था। जिसके अंतर्गत आज रायपुर हेरिटेज वॉक द्वितीय की पंचम एवं आखिरी वॉक रविवार 24 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ के इतिहास, विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए रायपुर में हर रविवार को हेरिटेज वॉक की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही थी जिसका आज समापन आज हुआ। पांचवी वॉक की थीम मैरी क्रिसमस ‘ के साथ सेंट पॉल कैथेड्रल से शुरू हुई, जो सालेम स्कूल, डायोसेस बिल्डिंग, चैपल बिल्डिंग, प्रेसबाइटर हाउस, फ्रीमेसन हॉल जैसे स्थानों को कवर करते हुए सन १८६४ निर्मित बिशप बंगलो पर समाप्त हुई।हेरिटेजवाला के संस्थापक शिवम त्रिवेदी ने प्रतिभागियों को शहर की विरासत के साथ-साथ उनसे जुड़ी कहानियाँ, छत्तीसगढ़ में मिशनरी की शुरुआत की कहानी, विश्रामपुर चर्च की कहानी, सालेम स्कूल एवं राज्य में बालिका शिक्षा के उद्गम, सन १९११ निर्मित फ्रीमेसन हॉल एवं उसकी रहस्यमय कहानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट गेटआउट की संस्थापक सुश्री सृष्टि त्रिवेदी, अगोरा ईकोटूरिज्म के संस्थापक भाग्येश दुबे एवं पर्यटन मंत्रालय की तरफ़ से छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय प्रबंधक मयंक दुबे द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के लिए चर्चा की गई।प्रत्येक हेरिटेज वॉक के दौरान प्रतिभागियों को रेस्पोंसिबल एवं सस्टेनेबल पर्यटन के प्रति जागरूक किया जाता है एवं ट्रेवल फॉर लाइफ की शपथ भी दिलायी जाती है और प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल से दूर रहने व प्लास्टिक के स्थान पर वैकल्पिक संसाधनों के उपयोग लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आयोजित वॉक का समापन बिशॉप बंगलो में अमृता पाठक द्वारा मिशनरी एवं क्रिस्टियानिटी के कहानी एवं महक राजपाल द्वारा एक खूबसूरत गीत के सत्र के साथ हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!