निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए राजनैतिक दलों से मांगे गए सुझाव।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और उसमें सुधार लाने के लिए उनके सुझावों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, निरसन आदि के मुद्दों पर भी सभी दलों से सुझाव लिए जाएंगे।
इसके अलावा, मतदान केंद्रों के जेंडर रेशियोज, ईपिक रेशियोज, ईवीएम की कार्यप्रणाली, ईपिक सुधार, सीनियर सिटीजन और नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने, तथा ईपिक कार्ड वितरण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!