जिले के चितरंगी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति पर सवाल, क्या शिक्षक घर बैठकर वेतन ले रहे हैं।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड अंतर्गत संकुल खटाई के प्राथमिक विद्यालय तकथुआ जिसका डायस कोड 2350011006 में हाल ही में एक अजीब स्थिति देखने को मिली। जब एक पत्रकार दल ने दोपहर 12:00 बजे विद्यालय का दौरा किया, तो विद्यालय बंद मिला। मौके पर उपस्थित लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब से पेपर हुआ है, विद्यालय में पढ़ाई बंद हो गई है। कल शिक्षक आए थे, लेकिन एक घंटे बाद चले गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस विद्यालय में पढ़ाई नाम मात्र की हो रही है। यह स्थिति उस समय और भी गंभीर हो जाती है जब सवाल उठता है कि क्या सरकार शिक्षकों को घर बैठने के लिए वेतन दे रही है या फिर पढ़ाने के लिए। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी अब सवाल खड़ा होता है कि क्या ऐसे शिक्षकों को कार्यवाही का कोई डर नहीं है। अब यह देखना होगा कि इस खबर के बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है या फिर स्थिति को नजरअंदाज कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!