आज विश्व जल दिवस है इस मौके पर बीजेपी मंत्री आशीष सिंह भगेल ने कहा कि जल ही जीवन है

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

जनपद भदोही के जाने माने कद्दावर नेता आशीष सिंह भगेल भाजपा मंत्री काशी छेत्र के द्वारा
जल को लेकर सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथों में लिखा गया है कि हर जीव पानी से ही पैदा हुआ..
यहां तक कि वेदों में पानी को पवित्र और दैवीय मानते हुए कहा है कि पानी और ब्रह्माण्ड की आयु एक सामान है अर्थात दोनों बराबर है अगर हम
हिंदू धर्मग्रंथों की मान्यता को मानते है तो इस समूचे ब्रह्माण्ड का आधार पानी बताया गया है
भगवान विष्णु का पहला अवतार मत्स्यावतार ही है..
यहूदी, ईसाई और इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि की रचना के क्रम में ईश्वर ने सब से पहले दिन पानी की रचना की
ईसाइयों के मुख्य ग्रंथ बाइबल में पानी का उल्लेख 722 दफा पढ़ने को मिलता है
इतनी बार तो किसी भी एक चीज़ का किसी भी धर्म में आस्था, आशा, प्रार्थना और पूजा का उल्लेख भी नहीं मिलता
वहीं पर श्री भंगेल के कथनानुसार मुस्लिमों के आसमानी धार्मिक ग्रन्थ
क़ुरा’न में पानी का ज़िक्र 63 बार आता पढ़ने को मिलता है
इन पवित्र ग्रंथों में कहा गया है कि हर जीव पानी से ही पैदा हुआ..
आज पूरी दुनिया जल संकट को लेकर इतिहास के सबसे भयावह स्थिति के मुहाने खड़ा है है
जल को बचाने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि ईश्वर ने जल को पहले की मात्रा में दुनिया में बारिश की शकल में बरसाना काफी कम कर दिया है
तो आइए हम सभी इस बात की प्रतिज्ञा करें कि अपने लिए ना सही पूरी मानवता के लिए जल को बिला वजह नष्ट नहीं करना

Leave a Reply

error: Content is protected !!