न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के मोरवा में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग एनसीएल मुख्यालय पहुंचे। यहां सरकारी और वन भूमि पर बसे लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रबंधन को अपना मांग पत्र सौंपा। इसके बाद सभी लोग मोरवा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने एनसीएल में कार्यरत एक ठेकेदार के खिलाफ आवेदन दिया और उचित कार्रवाई की मांग की। आवेदन देने वालों का आरोप है कि एनसीएल में कार्यरत ठेकेदार अरविंद सिंह विस्थापन के मुद्दे पर उनकी बैठकों में मौजूद रहते हुए विस्थापितों को बरगलाने का काम करता है और उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। उनका कहना है कि तीन दिन पहले एनसीएल पुनर्स्थापना सेल की बैठक में भी वह मौजूद था। पहले तो लोगों को लगा कि वह एनसीएल का कोई अधिकारी है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली कि वह एनसीएल से जुड़ा हुआ एक निजी ठेकेदार है, जिसे लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ गया। सोमवार को भी अरविंद सिंह ने लोगों को पुनर्वास सेल में जाकर बात करने से रोका, जिससे लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद सभी लोग उसके खिलाफ एकजुट होकर मोरवा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह को मांग पत्र सौंपकर कार्रवाई की अपील की।