न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बैढ़न में सोमवार की देर रात 12:20 बजे अंतर राज्यीय बस स्टैंड में खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। बसों में आग लगने से दोनों बसें धू-धू कर जलती रहीं। आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि सबसे पहले आग विजय बस में लगी थी। इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना कोतवाली क्षेत्र की है बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार आग पहले विजय बस सर्विस में लगी उसके बाद सिद्दीकी बस आग की लपटों के चपेट में आ गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि बस में सो रहे क्लीनियर हरीश पनिका को भागने तक का मौका नहीं मिला। वह आग की चपेट में आ गया और जलकर मौत हो गई है। एक के बाद एक दो बसों में आग लगने से बस स्टैंड में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। राहत की बात यह रही कि बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसें चालक लेकर दूर चले गये नहीं तो आग की लपटें कई और बसों को अपने आगोश में ले लेतीं। आग की वजह से पूरे क्षेत्र में काला धुआं छाया रहा। स्थानीयजनों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और नगर निगम के दमकल अमले को दी गई लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने में देरी होने से देखते ही देखते दोनों बसें जलकर पूरी तरह से खाख हो गईं।