न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर सोनभद्र। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्थानीय विकास खंड परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़े वैवाहिक जीवन में बंधे। ब्लॉक प्रमुख मानसिंह और खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला की अध्यक्षता में धूमधाम से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ बैंड बाजा के साथ गणमान्य अतिथियों ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि द्वारा बारात का स्वागत कर विधिविधान से पूजा अर्चना कर सात फेरे के माध्यम से शादी सम्पन्न कराया गया। प्रत्येक जोड़े को सरकार द्वारा दी जाने वाली दहेज ज्वेलर्स, आलमारी, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे।