
ज़ाहिद
मुजफ्फरपुर बिहार।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया गाँव का है।
जहाँ लगभग सात वर्षों से पड़ोस के ही कुछ दबंगों के दबंगई से आजिज हो कर गुलाम मुस्तफा हसन नामक व्यक्ति न्याय पाने के लिए मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एस पी विद्या सागर से मिलकर न्याय कि गुहार लगाया।
एस पी को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि पिछले सात वर्षों से पड़ोस के कुछ दबंगों ने दबंगता पूर्वक मुझे अपने ही ज़मीन में गृह निर्माण कराने नहीं दे रहा है।
जबकि मेरे पास मेरे ज़मीन कि सारी ओरिजनल कागजात मौजूद है,वहीं ज़मीन कि कई बार अंचलाधिकारी द्वारा भेजे गये सरकारी अमीन के द्वारा पैमाइश भी हो चुकी है।
आगे पीड़ित ने कहा कि मो सिराजुल, मो वाजुल,मो अनवारुल,मो अलामूल,अंसारी खातून,रहमति बेगम पहले से आपराधिक तत्त्व के लोग हैं, जिनके ऊपर पहले से ही औराई थाने में कांड संख्या -224/19, 48/20 दर्ज है।
वहीं पूर्व में अनेको बार जनप्रतिनिधियों,अंचलधिकारी,थाना अध्यक्ष द्वारा पंचायती कर मामला का निपटारा करा जा चुका है। लेकिन ये सारे लोग फैसले को सामने से स्वीकार लेते है और बाद में पलट जाते हैं?
जब-जब मैं अपने ज़मीन पर घर बनवाना चाहता हूँ तब-तब वे लोग गली गलौज,मार पीट,खून खराबा पर उतारू हो जाते हैं।
जिसके कारण हम आजतक अपने जमीन पर घर नहीं बनवा सके।
थक हार कर एस पी साहब के शरण में आया हूँ।
वहीं मामले के गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एस पी विद्या सागर ने त्वरित औराई थानेदार को आवश्यक कार्यवाही करने कर निर्देश दिए हैं।