न्यूजलाइन नेटवर्क, जीरापुर/ राजगढ़ : समीप के ग्राम गोघटपुर में कामधेनु प्राकृतिक जैविक समूह के सचिव श्रीलाल चोहान ने अपने खेत में रासायनिक खाद एवं दवाओं के बिना ही दो किलो वजन के शलजम को उगाया है। जिसमें केंचुआ द्वारा बनाई जा रही वर्मी कंपोस्ट खाद, वर्मिवास ,गोमूत्र ,जीवामृत ,ब्रह्मास्त्र ऐसी चीजों का उपयोग करके शुद्ध जैविक सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें किसी भी बीमारी का प्रकोप नहीं है ठीक इसी तरह जैविक में शरबती गेहूं सी 306, लाल तुवर (अरहर)आदि सभी उगा रहे है ।आत्मा परियोजना कृषि विभाग से राकेश जी परमार साहब द्वारा दी गई जानकारी से जैविक खेती की जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्राकृतिक खेती के उत्पादन को बढ़ाने की मुहिम के तहत क्षेत्र में जैविक खेती की जा रही है।