महाप्रबंधक (दुधिचुआ), विनोद कुमार सिंह एवं सीनियर ओवरमैन, निगाही, पवन हेम्ब्रम को उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार से मिला सम्मान।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। गुरूवार को केन्द्रीय कोयला एव खान मंत्री, भारत सरकार. किशन रेड्डी एवं कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे द्वारा एनसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दुधिचुआ), विनोद कुमार सिंह एवं सीनियर ओवरमैन, निगाही, पवन हेम्ब्रम को कार्यस्थल पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के दुधिचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक विनोद कुमार सिंह को वित्तीय वर्ष 2024-25 में खान संचालन व कोयला उत्पादन में कार्य के प्रति अटूट समर्पण, सफल एवं कुशल नेतृत्व एवं मजबूत टीम वर्क के लिए सम्मानित किया गया। भारी मानसून व विपरीत परिस्थितियों ने अगस्त माह में खदान परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया परंतु सिंह के प्रयासों से कुछ ही समय में प्रतिदिन परियोजना का उत्पादन 90 हजार टन के स्थिर आंकड़े पर पहुंचा गया, जिससे दुधीचुआ परियोजना और एनसीएल को वित्त वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन मे आशातीत सफलता मिली है।
एनसीएल के निगाही परियोजना के सीनियर ओवरमैन पवन हेम्ब्रम ने 20m³ शोवल, 190 टन क्षमता के डंपर और 24/96 ड्रैगलाइन के समन्वय व संचालन से निगाही परियोजना के पश्चिम सेक्शन से अधिभार हटाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी दक्षता और नेतृत्व कौशल से कोयला एक्स्पोजर व उत्पादन में निरंतरता बनी रही। एनसीएल कर्मियों की इस विशिष्ट उपलब्धि हेतु सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम व समस्त निदेशक मण्डल ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने ऐतिहासिक 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन की शानदार उपलब्धि हासिल की है। इसी क्रम में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन को हासिल करने में कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनियों के कुछ सर्वश्रेष्ठ कर्मियों को उनके अभूतपूर्व योगदान हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय से वरिष्ठ अधिकारी, अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!