न्यूजलाइन नेटवर्क – संवाददाता – सतेश्वर जयसवाल

बीजपुर/सोनभद्र। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडारी के मजरा सेवकाडांड में स्थित प्राथमिक विद्यालय सेवकाडांड में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वार्षिक परीक्षाफल भी घोषित किया गया। इस वर्ष कक्षा पांचवीं के सूर्यांश पुत्र अयोध्या जायसवाल ने 90.28% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं उक्त छात्र ने विद्याज्ञान के साथ ही नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी अवधेश सिंह सहित सहायक अध्यापक अजय अग्रहरी व अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सूर्यांश को पुरस्कृत करने के साथ ही उसके माता-पिता के साथ उपस्थित दादा सतेश्वर जायसवाल को भी सम्मानित किया गया। अविभावकों के द्वारा विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों में श्रेष्ठ हिंदी लेखनी, अंग्रेजी राइटिंग, स्वच्छ गणवेश, अनुशासन, संस्कार, निपुण छात्र/छात्रा, सर्वाधिक उपस्थिति एवं कक्षावार वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा 05वीं के बच्चों को सम्मानित कर अग्रिम शुभकामनाओं के साथ अन्यत्र शिक्षा ग्रहण करने हेतू विदा किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत पिंडारी के नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, ग्राम प्रधान रामसजीवन भारती, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा, शंकरदयाल विश्वकर्मा (पूर्व प्रधान झीलों), समूह सखी प्रभा सिंह, सुशील जायसवाल, विनय गुप्ता, SMC अध्यक्ष दयाशंकर, सोहनलाल जायसवाल (जल समिति अध्यक्ष), अनिल कुमार मौर्या सहित मातृशक्ति शकुंतला देवी, ऊषा देवी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी अवधेश सिंह जी ने सभी उपस्थित अविभावकों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, साथ ही अपने संबोधन में कहा कि आप सभी की बहुत बड़ी उपलब्धि रही कि अपने पाल्यों को प्रतिदिन ससमय विद्यालय भेजने का कार्य किया है, तब जाकर ये बच्चे मुकाम को हासिल कर पाए हैं। सूर्यांश ने विद्याज्ञान एवं नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर अन्य बच्चों के लिए नई चेतना जागृत करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने एक नारा दिया था कि “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” और आज आप लोगों से कहता हूं कि “आप बच्चों को स्कूल भेजिए, मैं उन्हें निपुण बनाऊंगा”। कार्यक्रम अति सराहनीय रहा। लोगों ने विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।