जन आक्रोश आंदोलन रैली में कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा व सरकारी नुमाईंदों पर जमकर बरसे, सौपा ज्ञापन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले में व्याप्त भ्रस्टाचार, विस्थापन, बेरोजगारी, प्रदूषण आदि को लेकर सिंगरौली कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश आंदोलन का आयोजन किया गया। आंदोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश चौधरी राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल व सीडब्लूसी सदस्य व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मंचासीन रहे।कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास जुड़वा तालाब के प्रांगण में आयोजित जन आक्रोश आंदोलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को मुख्यमंत्री मोहन यादव नही चला रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के उद्योगपति दोस्त चला रहे हैं। दौलत की ताकत से म.प्र. का फैसला पूँजीपति ले रहे हैं। उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने व किसानो और भू-स्वामियों के शोषण के लिए प्रदेश सरकार एक नया कानून लायी है। जिसमें बिना एक रूपया मुआवजा का भुगतान किये भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। केंद्र सरकार को घेरते हुए राष्ट्रीय महासचिव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2013 में नया भू-अर्जन अधिनियम लागू किया था। जिसमें भू-मालिक व किसान को बाजार का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन जैसे ही केंद्र में मोदी सरकार बनी उसके बाद नये भू-अधिग्रहण अधिनियम को बदलने का प्रयास किया गया। लेकिन राहुल गाँधी ने मजदूरों, किसानो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सपोर्ट से पदयात्रा निकाल केंद्र सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया। केंद्र सरकार जब यहां सफल नही हुई तो भाजपा शासित राज्यों को अलग से भू-अधिग्रहण का अधिकार दे दिया।जिसका नतीजा यह है कि उद्योगपतियों से पूछ कर कानून बनाया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण म.प्र. है जहां हाल ही में बगैर मुआवजा दिए अधिग्रहण हो जाएगा। सिंगरौली जिले में व्याप्त बेरोजगारी हो रहे विस्थापन से किसानों के शोषण, प्रदूषण व मूलभूत सुविधाओं के आभाव पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा कि इंदौर के बाद सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाला सिंगरौली अपनी बदहाली पर आँसू बहाने को मजबूर है। सिंगरौली के पैसे को कहीं और खर्च किया जा रहा है। चौधरी यही नहीं रुके, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को घेरते हुए कहा कि अमेरिका जैसे देश में सड़क व फ्लाई ओवर बनाने का दम भरने वाले श्री गड़करी सीधी-सिंगरौली की सड़क पिछले डेढ़ दशक में पूर्ण नही करवा पाए। जिले में डीएमएफ फंड होने के बाद भी सिंगरौली जिला बदहाली के आंसू बहा रहा है। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल व सीडब्ल्यूएस सदस्य कमलेश्वर पटेल ने उद्बोधन दिया। इस दौरान जिला कॉंग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, अमित द्विवेदी, सूर्य कुमार द्विवेदी, सरस्वती सिंह, मानिक सिंह सहित भारी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रही।
दोस्त उद्योगपतियों का साथ जनता का विनाश — जीतू पटवारी इससे पूर्व आंदोलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्व दिए गये नारा सबका साथ-सबका विकास पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का विकास तो नही हुआ, लेकिन मोदी के उद्योगपति दोस्तों का चहुमुखी विकास हुआ। इस हिसाब से सही नारा उद्योगपति दोस्तों का विकास जनता का विनाश सटीक बैठता है। केंद्र व प्रदेश सरकार अदाणी व अम्बानी का साथ दे रही है। प्रदेश सरकार हर वर्ष 1 लाख बेरोजगार को रोजगार देने की बात कहती है, लेकिन आज तक किसी को कोई नौकरी नही दी। प्रदेश सरकार 31 लाख करोड़ का इन्वेस्टर मीट आयोजित करती है और इस दौरान भी कहती है कि 1 लाख लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार मिलना तो दूर, जिनके हाथ में रोजगार था वह भी छीनता जा रहा है। देश में सबसे अधिक कहीं बेरोजगारी है तो म.प्र. के सिंगरौली जिले में हैं। यह स्थिति उस जिले की है जहां अनगिनत औद्योगिक इकाईया स्थापित हैं। सीएम ने कई बार अपने घोषणा में कहा कि स्थानीय युवाओं व बेरोजगारों को 70 प्रतिशत रोजगार देंगे, लेकिन सच्चाई क्या है सबको पता है। जिले में केवल लूट मची है। मोटी रकम की चढ़ोत्तरी देकर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस विभाग के लोग आ रहे हैं और यहां के भाजपा जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है।कलेक्टर नही आयें कांग्रेस का ज्ञापन लेने। मंच पर से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कलेक्टर को चेतावनी देते रहे कि आयें ज्ञापन लेने, लेकिन सभा पर कलेक्टर नही पहुंचे। इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर ज्ञापन देने पहुंचे, वहां पर भी कलेक्टर नही आयें। एडीएम व एसडीएम ने ज्ञापन लिया। इस जन आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्य द्विवेदी के नेतृत्व में विशाल बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली और युवाओं की टीम देखकर प्रदेशाध्यक्ष भी खुश नजर आयें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!