शोकसभा के माध्यम से शिक्षा मित्र राजेश कुमार चौबे को दी गई नम आंखों से श्रद्धांजलि।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। रॉबर्ट्सगंज शनिवार भोर में शिक्षा मित्र राजेश कुमार चौबे की मृत्यु ने पूरे सोनभद्र में सभी जन समुदाय समेत शिक्षक/शिक्षा मित्रों को स्तब्ध कर दियाl शिक्षामित्र जिला कार्यालय रॉबर्ट्सगंज पर शोक सभा के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों समेत सभी लोगों ने शनिवार को अश्रुपूरित नेत्रों से विनम्र श्रद्धांजलि दी। संगठन के जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। खान ने कहा कि राजेश कुमार चौबे शिक्षामित्र की मौत सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों के द्वारा बार बार वादा करने पर, पेपरों में बार बार मानदेय वृद्धि का खबर छापने पर शिक्षामित्र उसको दिल पर ले लेता है, वादा पूरा न होने पर हार्ट अटैक ब्रेन हज़ार का शिकार हो जा रहा है। करीब 10000 हज़ार शिक्षामित्रों की मौत अब तक हो चुकी है। अगर अब सरकार शिक्षामित्रों के लिए कुछ अच्छा क़दम नहीं उठाती है तो मौत का सिलसिला बढ़ता जाएगा। राजेश जी के जाने से निधन परिवार एवम संगठन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर अनुज कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद सोनी, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मायकांत शर्मा, रेखा तिवारी, शिवलता शुक्ला, कलावती देवी सुमन चतुर्वेदी, अशोक कुमार सिंह, धीरेन्द्र तिवारी समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षामित्र मौजूद रहे।