न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता- अहमद राजा

सोनभद्र / म्योरपुर – ईदगाह में उत्साह के साथ ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। 8:45 बजे ईद की नमाज हुई। देश और प्रदेश की खुशहाली व अमनो-अमान के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी गई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। घर के बड़े लोग बच्चों को ईद मुबारक कहते ही उन्हें ईदी दे रहे हैं।नमाज के लिए सभी जगह विशेष प्रबंध किए गए हैं। रविवार को चांद का दीदार होने के बाद सोमवार को ईद मनाई गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के नागरिकों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई नमाज, अकीदतमंदों ने की अमन-चैन की दुआ, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र म्योरपुर पुलिस मुस्तैद रही, इस दौरान जमा मस्जिद के सदर मोहम्मद अयूब, जामा मस्जिद ईमाम हाफ़िज़ मंजर आलम, हाफिज अब्बुल कैश, नजीर हुसैन, मोहम्मद नशीम, अतहर हुसैन, सलमान अली, रफीक अहमद, मोहम्मद वकील, साकिर अंसारी, मोo मोसीम, शकील अहमद (छोटन), सहित तमाम लोग उपस्थित रहे