न्यूजलाइन नेटवर्क – जिला संवाददाता- सतेश्वर जायसवाल

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली के टोला जलजलिया में विगत 04 माह से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है, जिसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। बताते चलें कि यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हर किसी के बस की बात नहीं है कि पीने के पानी हेतू बोर करा सके। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह क्षेत्र अति पिछड़ा है जहां अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए मजदूरी के अलावा दूसरा कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए सरकार के द्वारा जगह -जगह पर हैंडपंप लगाए गए हैं जिसकी रख रखाव की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की है। इसके लिए सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में मोटी रकम भी निधि में आती हैं, लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि दोनों की मिलीभगत से पूरे धन का बंदर बांट किया जा रहा है।
इसका जीता जगता उदाहरण जलजलिया के इन व्यथित लोगों की आंखों देखी स्थिति देखकर स्पष्ट हो जाती है। पिछले चार माह से ये लोग ग्राम प्रधान व सचिव से गुहार लगाते-लगाते थक हारकर मीडिया से मुखातिब होने को मजबूर हो गए। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बेचारों का पानी के बिना समय से खाना नहीं बन पाने के कारण लोग समय से काम पर नहीं जा पा रहे हैं, बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन संबंधितों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
बताते चलें कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी का है। मजबूरन लोग लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित नदी के चूआड़ से पानी पीने को मजबूर हैं। सरकार के बड़े-बड़े दावों को संबंधित अधिकारी सहित प्रतिनिधि भी मुंह चिढ़ा रहे हैं। यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य नहीं तो क्या है। मौके पर भाईलाल यादव, हरि यादव, लक्ष्मण यादव, अशर्फी, मानचंद, राम सुंदर सहित अनेकों महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे।