न्यूजलाइन नेटवर्क – बीजपुर संवाददाता – प्रदीप जायसवाल


बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर – बखरीहवां मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगे जंगल वाला क्षेत्र व्यवसायियों के लिए कूड़ेदान मात्र बनकर रह गया है, चाहे वह प्लांट से निकला हुआ राख हो या फिर अन्य वेस्ट बस्तुएं। बताते चलें कि ग्राम पंचायत जरहां के चेतवा मोड़ से बीजपुर की ओर आने वाले सड़क के किनारे जंगल में काफी मात्रा में मेडिकल स्क्रैप फेंका गया है जो जंगली जानवरों सहित अन्य लोगों के लिए बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। फेंके गए स्क्रैप के पास शुभम इंटरप्राइजेज व शुभम मेडिकल स्टोर नाम का ढेर सारे बिल पेपर भी देखने को मिला है, जो यह दर्शाता है कि फेंके हुए सारे स्क्रैप इन्हीं के है। स्क्रैप में पड़ी एक्सपायर दवाएं किसी के लिए घातक हो सकती हैं। लोगों का कहना है कि उक्त स्क्रैप के निस्तारण का तरीका बहुत ही गलत है। इसपर तत्काल रोक लगानी चाहिए।