थाना शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत एन0सी0एल0 कर्मी व उसकी भतीजी के साथ साइबर फ्रॉड।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 01 अप्रैल 2025 को साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र पर आवेदक युगल किशोर तिवारी पुत्र स्व0 कैलाश प्रसाद तिवारी निवासी बीना एन0सी0एल0 थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर क्राइम थाना सोनभद्र पर साइबर फ्रॉड़ के संबंध में एक लिखित सूचना दी गयी। जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि दिनांक 13 जनवरी 2025 को आवेदक के व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसमें आवेदक को लिंक के माध्यम से एक SHAREKHAN EDGE के नाम का ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया गया, आवेदक द्वारा उक्त ट्रेडिंग एप को डाउनलोड किया गया जिसमें आवेदक व उसकी भतीजी अंकिता तिवारी को डिमेट खाता सं0 क्रमश: IN365201816156 व IN365201818661 प्रदान किया गया तथा व्हाट्सएप नं0- 9216450744 एवं 9601423744 से Instruction आता था कि कौन सा Share/IPO/Option आपको खरीदना है। जिसे खरीदने के बाद IPO Listing होने पर Sell करने के बाद Demat खाते में पैसा जमा होना प्रदर्शित होता था। आवेदक व उसकी भतीजी द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक कुल 34 बार ट्रान्जेक्शन करके लगभग 2,27,02,616.00 रुपया ट्रान्सफर करा लिया गया था। उक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 01 अप्रैल 2025 को आवेदक उपर्युक्त की लिखित तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 66डी आई.टी.एक्ट. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!