न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। बहुप्रतीक्षित दुधमनिया तहसील भवन का लोकार्पण प्रभारी मंत्री संपतिया उईके मप्र शासन के करकमलों से सम्पन्न हुआ कलेक्टर के सुपर विजन निर्देश में पीआईयू अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी ने बहुत अच्छा काम किया है प्रभारी मंत्री संपतिया उईके ने अपने उद्बोधन में कहा बाउंड्री वॉल एवं और हर काम बहुत सुंदर है अब हमारे जनजाति भाई बहनों को भटकना नहीं पड़ेगा।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संपत्तिया उईके (मंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) प्रभारी मंत्री सिंगरौली, एवं उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राधा सिंह (पंचायत राज्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन) की मौजूदगी में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनिवास शाह (विधायक सिंगरौली) सुंदर शाह (जिला अध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) दिलीप शाह (सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष) देवेश पांडेय (नगर निगम अध्यक्ष सिंगरौली) अमर सिंह (पूर्व विधायक चितरंगी) अर्चना सिंह (जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंगरौली) सियादुलारी (जनपद अध्यक्ष चितरंगी) सुरेंद्र प्रताप सिंह (विधानसभा संयोजक चितरंगी डॉ रविन्द्र सिंह (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) चंद्रिका प्रसाद बैस (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) लालपति साकेत (महामंत्री भाजपा सिंगरौली) आदित्य प्रताप सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता) योगेंद्र द्विवेदी (वरिष्ठ भाजपा नेता) रामजी गुर्जर (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं जिला कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा अधिवक्ता गण एवं जनता जनार्दन उपस्थिति रही।
तहसील भवन का लागत 7.95 लाख से निर्मित हुई है जिसमें सर्व सुविधायुक्त भवन है। नवीन तहसील भवन में तीन कोर्ट बनाए गए हैं, तहसीलदार रूप एवं मीटिंग हॉल, आर आई कमरा, पटवारी हाल जैसे कई कमरों एवं हालो का निर्माण किया गया है।