SHG समूह के महिलाओं ने एडीओ अजय विंद और जिला हेड पुनीत कुमार के सामने खाता सही करने को लेकर किया बैंक में हंगामा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी तहसील अंतर्गत ज़ोरुखाड़ गांव के सीता SHG स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि जब बैंक सीसीएल का पैसा पांच हजार रूपये समूह सखी आशा देवी को जमा कर देने को कहा तो वे अपने पति को पैसा लेने को कही और समूह सखी के पति ने जयकुमार द्वारा 5000 रुपए लेकर 2019 में नहीं जमा किया और आशा देवी द्वारा 3000 रुपए समूह के खाते में बैंक बीसी के माध्यम से जमा किया।उसके बाद जब समूह की महिलाएं 04 अप्रैल शुक्रवार को बैंक में आकर खाता चेक कराई तो पता चला कि खाते में 3000 हजार रूपये ही जमा है। यह देख कर समूह की महिलाओं को होश उड़ गए। जब यह पता चला कि समूह साखी आशा देवी के पति जयकुमार ने पैसा नहीं जमा किया है तो इस बात को लेकर महिलाओं ने फोन से बात किया तो वह आने से आनाकानी करने लगा।
इस दौरान बैंक में आए दुद्धी ब्लाक के समूह के एडीओ आई एस बी अजय बिंद और एन आर एल एम जिला हेड पुनीत कुमार मौके पर बैंक पर उपस्थित थे तो समूह की महिलाएं जब उनसे खाते सही कराने के लिए बात की तो उन्होंने कहा कि आप सभी लोग मिलकर 9000 हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा लेकिन समूह की महिलाओ ने कहा कि समूह साखी आशा देवी को 5000 हजार रुपए दिए है उसे वापस कराए। यह कहते ही एडीओ पंचायत अजय बिंद और जिला हेड पुनीत कुमार तुरंत बिना कुछ कहे वहां से चल दिए। इस पर समूह की महिलाएं जशोदा देवी, आशा देवी, कुमरिया देवी, विंदा, सोनी देवी, ज्ञाती देवी, विद्यावती देवी, माया देवी, कलावती देवी, मीना देवी, गीता देवी, लीलावती देवी, अनीता देवी, नीलम देवी ने कहा कि ये सभी अधिकारी और समूह सखी मिलकर पैसे आपस में बांटकर खा गए है।समूह सखी आशा देवी के पति जयकुमार सीएलएफ के सचिव है।इसी तरह से समूह के महिलाओं से पैसा लेकर जमा नहीं करता है और बात करने पर सिर्फ बहाना बनाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!