न्यूजलाइन नेटवर्क – यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहां में स्थित श्री अजीरेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में महाअष्टमी को मां आदिशक्ति के स्थापना के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश के क्रम में आज वन रेंज जरहां के रेंजर रमेश कुमार मौर्या के कुशल नेतृत्व में ग्राम प्रधान जरहां व प्रधान पति विनोद भारती की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण के अंदर तथा बाहर मंदिर समिति के वरिष्ठ लोगों के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोगों के द्वारा पौधरोपण किया गया। बताते चलें कि उक्त पहल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महापर्व को और अधिक विशेष बनाने के लिए इस कार्यक्रम को “शक्ति वाटिका की स्थापना” का नाम दिया है, जो आज पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इसके तहत प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इसी क्रम में इस मौके पर मंदिर समिति के विशिष्ट पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी त्रिभुवन नारायण सिंह उर्फ लल्लू बाबू सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ भैया सिंह, गणेश शर्मा, डॉ० ब्रम्हजीत सिंह, सतेंद्र सिंह जो ग्राम पंचायत झीलों के वर्तमान ग्राम प्रधान एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं, बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल, सहकारी समिति अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद, महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार मौर्या, सोहनलाल जायसवाल जल समिति अध्यक्ष, रोजगार सेवक हरेराम चंद्रवंशी, आशा देवी, पंचायत मित्र सहित वन विभाग के वन दरोगा शिवमंगल, श्यामलाल तथा फारेस्ट गार्ड सतेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, आनंद यादव एवं बीट वाचर धन्नू चंद्रवंशी, मोतीचंद व अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।