न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद पंचायत अंतर्गत कोरावल क्षेत्र के अग्रणी सामाजिक संगठन कोरावल विकास मंच के कार्यालय का उद्घाटन आज तेलीयागंज तिराहा, बगदरा पोस्ट कुलकवार, तहसील चितरंगी, जिला सिंगरौली (म. प्र.) में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिससे कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कोरावल विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. रमा शंकर सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे क्षेत्रवासियों के लिए गौरवपूर्ण है, क्योंकि यह कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए एक आस्था का केंद्र बनेगा। यहां हम सभी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं के साथ मिलकर कोरावल क्षेत्र के विकास की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने आगामी विकास कार्यों पर भी विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राम कृपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य शिव शंकर सिंह, फालगो सिंह गुर्जर, लाल बहादुर सिंह, सुनील गुप्ता, सचिव शिवगंगा साहू, उपाध्यक्ष लाल सुंदर सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस, राम सजीवन कोल, सह सचिव पुष्पेंद्र सिंह, पवन गुप्ता, अमरेश सिंह बैस, रामपाल, इंद्र कमल सिंह सहित क्षेत्र के कई सम्मानित युवा साथी और कोरावल विकास मंच के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कोरावल विकास मंच के सचिव शिवगंगा साहू ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी इस आस्था केंद्र में बैठकर समय-समय पर क्षेत्र के विकास पर चर्चा करेंगे और शासन-प्रशासन को अवगत कराते रहेंगे। इस उद्घाटन के साथ ही कोरावल क्षेत्र के विकास में एक नई दिशा की शुरुआत हुई है।