न्यूजलाइन नेटवर्क – तहसील संवाददाता- उपेंदर तिवारी

दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय कस्बा के वार्ड नंबर 02 स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग पर स्थित जीत सिंह भवन में रविवार के दिन दोपहर 2:00 बजे क्षेत्रीय विधायक विधानसभा 403 विजय सिंह गौड़ के द्वारा रेड रिबन काटकर समृद्धि हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया, और उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधाओं के बाबत जानकारी लिया, इस दौरान अस्पताल संचालक सुशील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समृद्धि अस्पताल जोकि वाराणसी में भी संचालित है, उसी स्वरूप दुद्धी में भी समृद्धि अस्पताल का उद्घाटन आदिवासी क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य सुविधा ईलाज के लिए खोला गया है। जहां अनुभवी चिकित्सकों, के द्वारा मरीजों का इलाज उचित शुल्क पर ईलाज किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़े खुशी की बात है कि इस अस्पताल से लोगों को लाभ मिलेगा और बेवजह लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा और लोगों को अच्छे चिकित्सकों से इलाज करने में सुविधा होगी।
इस मौके पर डॉ अभय सिंह, डॉ. आनंद, डॉ. कृति, डॉ. राकेश बिन्द, डॉ. सुनील सिंह, प्रतोष कुमार, सुशील सिंह, रामखेलावन प्रभात पाण्डेय, दिनेश, सिंह, देवमुनि, अंजली सिंह, शिवानी, कंचन सिंह, वंदना कुशवाहा, फौजदार परस्ते, अनुराधा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।