
न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप प्रदेश व्यापी चल रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत डिंडोरी (चि.) में आवेदन के नाम पर व्यापार किया जा रहा है, जहां प्रभारी के पास एक भी आवेदन पत्र नहीं है बल्कि उन्होंने ग्राम के ही एक किराना व फोटोकापी दुकान में आवेदन पत्र ले जाकर दिया गया है जहां से ग्रामीणों को बाजार मूल्य से अधिक व जो आवेदन नि: शुल्क उपलब्ध कराने के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं उन्हें तीन रूपए प्रति आवेदन के दर पर बेचा जा रहा है।

उक्त ग्राम पंचायत में प्रभारी रविन्द्र पैकरा अनुपस्थित है और उनके स्थान पर प्रभारी के रूप में सहायक प्रभारी बसंत कुमार पटेल द्वारा आवेदन लिया जा रहा जो कि संदेह के दायरे में है।
ग्राम पंचायत भवन में जब न्यूज़लाइन नेटवर्क की टीम पहुंची तब ग्रामीणों ने बताया कि आवेदन पत्र प्रति आवेदन तीन रूपए के दर पर जनकराम साहू के दुकान से खरीद कर लाया गया है।
एक ओर जहां सरकार लोगों की समस्याओं को निदान करने यह सुशासन तिहार कार्यक्रम को आयोजित कर रही है तो दूसरे ओर प्रभारी द्वारा आवेदन पत्र के नाम पर धांधली करते हुए व्यापार किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती इंद्राणी मरावी ने बताया कि आवेदन तीन रूपए में दिया जा रहा है। व आवेदन के लिए गांव के दुकान में व्यवस्था किया गया है।