
न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित उरला के कन्हेरा नामक गांव के शमशान घाट के पास बड़ी संख्या मे गाये और गौवंश मरे पड़े हुए हैं।
बता दें कि गौठान बंद होने के कारण आसपास के मवेशी कभी सड़क पर वाहनों से दुर्घटना के चलते तो कभी भूख से तो कभी जहरीले पदार्थ का सेवन कर मर रहे हैं ।

यह घटना है रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल स्टेट्स के पास कन्हेरा गांव के शमसान घाट की है,जहां शासकीय गोदाम से निकली कचरा सामग्री को खाने से गौवंश की मौत हो गई है।

तो वहीं कांग्रेस ने इसे साय सरकार की नाकामी कहते हुए आरोप लगाया है कि यह गोवंश की हत्या साय सरकार की लापरवाही के चलते ही हुआ है।