उप जिलाधिकारी ओबरा के नेतृत्व में क्रेसर प्लांटों का किया गया निरीक्षण, चार क्रेसर प्लांटों को सीज व दो को नोटिस की गयी जारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी के निर्देशन में बिल्ली मारकुंडी, डाला बारी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर क्रेशर प्लांटों का निरीक्षण किया गया, इस मौके पर खनन निरीक्षक सुशील कुमार, वैज्ञानिक यू0पी0पी0सी0बी0 अमित सिंह टीम में सम्मिलित रहें, निरीक्षण के दौरान गठित कमेटी द्वारा प्रदूषण रोधी उपाय अपर्याप्त पाए जाने के कारण 04 क्रेशर को सीज किया गया, जिनमें सुशील ग्रिड बारी डाला ओबरा, सोनभद्र राधा स्वामी सेवा समिति ओबरा, सोनभद्र सुरेन्द्र नाथ मिश्र ओबरा, सोनभद्र मिश्रा स्टोन क्रेसिंग ओबरा, सोनभद्र को सीज किया गया एवं शंकर स्टोन सेवा समिति बारी डाला सोनभद्र, विजय स्टोन प्रोडक्ट बारी डाला सोनभद्र को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गयी, भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाये जायेंगें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!