चक्रवाती तूफान का कहर, बाईक के ऊपर गिरा नगर निगम का सूचना बोर्ड, लालचन्द्र आईटीआई कॉलेज के एक शिक्षक की हुई मौत, एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। जिला मुख्यालय बैढ़न एवं विंध्यनगर अंचल में शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया। जहां एक शिक्षक की जान ले लिया और एक महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है।गौरतलब है कि मौसम पिछले दो दिनों से करवट बदला हुआ है। बीती शाम देवसर अंचल में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। देवसर अंचल में ओले की गिरने से फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वही आम के फलो के साथ-साथ सब्जी के फसलो को भी भारी मात्रा में क्षति होने का चर्चा है। बारिश के बाद से ही मौसम ठण्डा हो गया था और पारा भी लुढ़क गया है।
शनिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। आसमान में हल्के-फुल्के मड़रा रहे थे। शाम के वक्त करीब 4:30 बजे अचानक चक्रवाती तूफान आया और बैढ़न समेत विंध्यनगर इलाके में इसका ज्यादा असर रहा। इसी दौरान लालचन्द्र आईटीआई कॉलेज में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत राकेश कुमार उम्र 36 वर्ष व ढोटी स्थित सनराईज इन्टरनेशनल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका काजल मिश्रा उम्र 32 वर्ष मोटरसाकिल में सवार होकर ग्रीन हॉट कॉलोनी जा रहे थे कि विंध्यनगर चौराहा पर लगे साइन बोर्ड शिक्षक के बाईक के ऊपर गिर पड़ा। जहां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इदिरा चौक विंध्यनगर पर तैनात विंध्यनगर पुलिस तत्काल 100 वाहन के मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में लाया गया। लेकिन शिक्षक की कुछ देर बाद मौत हो गई। वही शिक्षिका का इलाज जारी है। शिक्षिका को भी गंभीर चोटे आई हैं। इधर घटना की खबर मिलते ही विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, एएसआई सुनील दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी ट्रामा सेन्टर बैढ़न में पहुंच घायल महिला का हालचाल व इलाज की स्थिति जानने के बाद मृतक के परिजनों को मिलकर ढाढ़स बंधाया।
साइन बोर्ड के खम्भे में लग गये थे जंग:- तेज हवाओं के बीच सड़क पर लगे साइन बोर्ड गिरने से तरह-तरह की चर्चा होने लगी। लोगों ने बताया कि यह बोर्ड का भी पुराना है और संभवत इसमें जंग लग गया था। जिससे उसका एंगल कमजोर हो गया और आज हवा के एक झोंके से ही साइन बोर्ड टूटकर नीचे गिर गया। यदि जिम्मेदार समय-समय पर सड़क में लगे साइन बोर्ड की देखरेख करते तो, इस घटना को रोका जा सकता था। इस हादसे के बाद लोग सड़क के किनारे लगे साइन बोर्ड की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करने लगे। चर्चा है कि उक्त साइन बोर्ड नगर निगम का है। जहां बोर्ड में नगर निगम की ओर से स्वागत है और वाराणसी, अनपरा, ओड़ीमोड, शक्तिनगर, की जाने के लिए मार्ग इंगित है।
माईके ग्रीन हॉट कॉलोनी जा रही थी शिक्षिका:- जानकारी के अनुसार दोनों शैक्षणिक संस्थान के व्यवस्थापक एक ही हैं। महिला शिक्षिका काजल मिश्रा को आईटीआई कॉलेज के टीचर उसके माईके ग्रीन हॉट कॉलोनी विंध्यनगर छोड़ने जा रहे थे। जिसकी जानकारी महिला ने पहले ही माईके वालों को दे दी थी। इसके पहले अधिकांशत: महिला का आना-जाना ऑटो से होता था। शिक्षक किसी काम से शक्तिनगर जा रहे थे, तो महिला को भी बाईक से पहुंचाने चल दिये और इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल है। दोनों के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे हुये हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!