डायमंड मेकर्स ने 31 रन से टेक्नोवैरियर्स को पराजित कर विजयी होने का गौरव हासिल किया।

खेल केवल शरीर को ही नहीं, मन और चरित्र को भी मज़बूत बनाते हैं —- आर पी सिंह

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर में। अनपरा हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में शनिवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप एक तरफा मुकाबले में डायमंड मेकर्स की टीम ने कप्तान अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओबर में 31 रन से टेक्नोवैरियर्स को पराजित कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।
बताते चले कि सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप क्रिकेट मैच का मुकावला डायमंड मेकर्स और टेक्नोवैरियर्स के बीच में था। टेक्नोवैरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुये टॉस कराकर का मैच का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि यूनिट हेड ने संबोधन में कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से किया गया है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं के बीच टीम भावना और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।उन्होंने कहा कि खेल से सामूहिक सदभावना के साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। खेल केवल शरीर को ही नहीं, मन और चरित्र को भी मज़बूत बनाते हैं। फोनिक्स क्लब को इस आयोजन के लिए ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनाएं।
इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिला। इसके पूर्ब फोनिक्स क्लब रेनुसागर के सचिव सुधाकर अन्नामलाई, नवींद्र पाठक एवं रोहित सक्सेना ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। डायमंड मेकर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये जैनुल के 20 रन, अजीत के 15 रन एवं कप्तान अभिषेक तिवारी के 03 रनो के वदौलत 06 विकेट खोकर 92 रन बनायी। आर सी पांडेय ने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण 02 विकेट चटकाये वही आशुतोष, इंद्रपाल एवं मुकेश को एक-एक विकेट से संतुष्ट होना पड़ा। रोमांचक मैच में जबाब में खेलने उतरी टेक्नोवैरियर्स की टीम के कप्तान अजहर के निजी स्कोर 06 रन मुकेश 14 रन एवं बीर 08 रनो के वदौलत 10 ओबर में 07 विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई।वही विकाश ने 03 विकेट और हर्षित ने 02 विकेट अपने टीम के लिये चटकाये।इस तरह डायमंड मेकर्स की टीम 31 रन से विजयी रहीं। मैच में अंपायर दीपांश एवं रूपम रहे। आँखों देखा हाल रोहित सक्सेना ने सुनाया।
इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर संचालन हेड मनीष जैन, बृजेश कुमार सिंह, दीपक पांडेय, नवींद्र पाठक, कुमार हर्षवर्धन, अरविंद सिंह, ललित खुराना, मनीष सिंह, प्रणव सोनी, संदीप यावले, आशुतोष सिंह सुधाकर अन्नामलाई मृदुल भारद्वाज एवं मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच का आंखोदेखा हाल दारा सिंह ने दी। इस मैच में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रोहित सक्सेना, राजीव मिश्रा, आर के बर्मा, संतोष तिवारी, रणजीत सिंह दीपक कुमार का सराहनीय सहयोग रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!