सम्पूर्ण सिंगरौली ने एक स्वर में कहा जय भीम, किया नमन, रामलीला मैदान में आयोजित हुआ मुख्य जयंती समारोह।

बाबा साहेब दलितो के उत्थान के प्रमुख नेता थे — रामनिवास

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, कानूनविद, सिम्बल ऑफ नॉलेज व संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बीआर अम्बेडकर की 134 वीं जयंती जिले में बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास से मनाई गयी। दलगत राजनीति, ऊंच-नीच व भेदभाव से परे सभी ने जहां एक साथ एक स्वर में जय भीम का उद्घोष किया। वहीं जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पहुंच बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अजाक्स व अपॉक्स के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहेब जयंती का प्रमुख समारोह राम लीला मैदान में आयोजित हुआ।
जहां मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, सुभाष राम चरित्र मौजूद रहे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महापौर रेनू शाह, पूर्व जिपं अध्यक्ष मधु शर्मा, व राम शिरोमणि शाहवाल मौजूद रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक शाह ने कहा कि बाबा साहेब को संविधान निर्माता के साथ शोषितए पीड़ित, दलित, पिछड़ो व महिलाओं के उद्धारक रूप में याद किया जाता है। राजतन्त्र व मुगल राज में कुछ लोगों को छोड़ किसी को कोई अवसर और अधिकार नही था। वह सारे अधिकार बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से दिया। बाबा साहेब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो का नारा दिया। जिसका अनुसरण कर लोग आईएएस व आईपीएस बन रहे हैं। विधायक शाह ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि बाबा साहेब के समानता, स्वतंत्रता, न्याय व बंधुत्व के सिद्धांतो को आत्मसात करके ही बेहतर समाज व देश का निर्माण कर सकते हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज और राष्ट्र निर्माण में असाधारण योगदान दिया है। वे भारतीय संविधान के निर्माता थे। दलितों के उत्थान के एक प्रमुख नेता थे और एक विद्वान अर्थशास्त्री, न्यायविद, और सामाजिक विचारक थे, उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकार के लिए संघर्ष किया और भारत को एक मजबूत, न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसीक्रम में समारोह को सम्बोधित करते हुए देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सब अपने निजी स्वार्थ के लिए महापुरुषों की जयंती ना मनाये। बाबा साहेब के विचार केवल भारत के लिए नही है, बल्कि बाबा साहेब के विचार से विश्व प्रेरणा लेता है। आज वह नहीं है, लेकिन जब तक धरती व सूरज चाँद रहेगा तब तक बाबा साहेब का नाम रहेगा।
कांग्रेस ने खोली मोहब्बत की दुकान:- बाबा साहेब की जयंती पर सिंगरौली कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करने के बाद अंबेडकर चौक के पास टेंट में मोहब्बत की दुकान खोल लोगों शरबत पीलाया। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले सभी अनुयाइयों को रूहअफजा पीला कर बाबा साहेब जयंती की शुभकामनायें संप्रेषित किया। इस दौरान पूर्व महापौर रेनू शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल सहित अन्य आधा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने अपने हाथों से सभी शरबत व रूहअफजा पिलाया।
बच्चियों को विधायक ने किया सम्मानित:- बाबा साहेब जयंती समारोह में प्रस्तुति देने वाली सभी बच्चियों को सदर विधायक शाह ने 5-5 हजार की राशि भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जयंती समारोह के आयोजक आजाक्स के नि:शुल्क कोचिंग सेंटर को फर्नीचर आदि के लिए दो लाख रूपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। इससे पूर्व समारोह में रूचि यादव मिशन बिरहा गायिका ने बाबा साहेब के ऊपर प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने मजबूर कर दिया। स्थानीय बच्चियों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। समारोह का सफल संचालन डीपी चौधरी ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!