भाजपा कार्यकर्ताओ ने ओबी कम्पनी कलिंगा के अधिकारी व बाउंसरो पर लगाया मारपीट का आरोप।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। शक्तिनगर एनसीएल खड़िया परियोजना मे आउट सोर्सिंग कंपनी कलिंगा के एचआर हेड हेमंत और कम्पनी के बाउंसरों द्वारा क्षेत्र के विस्थापित व प्रभावितों के समायोजन हेतु बात करने गए आरटीआई एक्टिविस्ट व भाजपा अंबेडकर नगर बूथ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व दलित भाजपा नेता करण कुमार से गाली गलौज और मारपीट करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया l
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे राघवेंद्र ने आरोप लगाया गया है कि ओबी कंपनी कलिंगा द्वारा श्रमिक भर्ती के नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों और जनप्रतिनिधियों को कोटा बाटकर स्थानीय युवाओं के हक को मारा जा रहा है। किसी भी बेरोजगार युवक द्वारा जब नौकरी मांगने के लिए कार्यालय पर पर्ची लेकर जाया जाता है तो कंपनी के लोगों द्वारा कहा जाता है कि नीचे से किसी नेता का रिफरेंस लेकर आओगे तभी नौकरी मिलेगी। इस बात की शिकायत पर राघवेंद्र सिंह कलिंगा कंपनी के अधिकारियों से वार्ता करने के लिए उनके ऑफिस गए हुए थे लेकिन कंपनी के मनबढ़ एचआर हेड और बाउंसरों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। पूरे घटना की शिकायत राघवेंद्र सिंह द्वारा डायल 112 को फोन के माध्यम से की गई। डायल 112 के साथ स्थानीय थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह भी जांच करने मौके पहुंचे तो थाना प्रभारी ने कलिंगा कंपनी का पक्ष लेते हुए धमकाते हुए कहा कि यहां से जल्दी भाग जाओ नहीं तो मुकदमा लिख दूंगा जिससे तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। बीच बचाव करने गए पूर्व भाजपा बूथ अध्यक्ष करण कुमार के साथ भी गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया गया।
लोगो का आरोप है कि स्थानीय कोई समाजसेवी जब अपने अधिकारों और युवाओं के रोजगार की बात रखने के लिए कंपनी प्रबंधन से वार्ता करने के लिए जाता है तो कंपनी में मौजूद बाउंसरों द्वारा बदतमीजी व मारपीट की जाती है। इस सम्बन्ध मे जब एच आर हेड हेमंत से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन स्वीच आफ बताता रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!