मुख्यमंत्री रायपुर से रवाना : करेंगे आकस्मिक दौरा : किसी भी जिले में हो सकता है हेलिकॉप्टर लैण्ड

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो

रायपुर : मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवानामुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे आकस्मिक दौरा

किसी भी जिले में उतर सकता है मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर : आमजन से मिलकर करेंगे समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिलकर लेंगे योजनाओं का फीडबैक,सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आमजन से सीधे करेंगे संवाद,31 मई तक समाधान शिविर में किया जाएगा समस्याओं का निराकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य है, शासन को जनता के द्वार तक लाना। हमारा संकल्प है कि राज्य का कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

यह केवल आवेदन लेने या समस्याएं सुनने का अभियान नहीं, बल्कि यह जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु बन चुका है।

अब सुशासन तिहार अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, तो मुझे आपके बीच आने, आपसे सीधे संवाद करने और आपके सुझाव व समस्याएं जानने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!