तीन दिवसीय अंतरराज्यीय प्रो नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, के पी मेमोरियल स्कूल बिरकुनिया बनी विजेता।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बिरकुनिया, सिंगरौली। जनकसेवा सेवा संस्थान करैला के तत्वावधान में के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बिरकुनिया में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराज्यीय प्रो नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय कांतदेव सिंह (राजा साहब) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंगरौली के पूर्व विधायक रामलल्लू बैस ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामनिवास साह, पूर्व सांसद (राज्यसभा एवं लोकसभा) रामशकल बैस, पूर्व विधायक रॉबर्ट्सगंज तीरथराज बैस, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष सिंगरौली जागबली बैस, नगर पंचायत अध्यक्ष अनपरा विश्राम बैस, जनकसेवा संस्थान करैला के अध्यक्ष संत कुमार पांडेय, के पी मेमोरियल स्कूल बिरकुनिया के संरक्षक अरविंद कुशमाकर, विद्यालय की नीता सिंह एवं प्राचार्य श्नीलम बैस की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, सभी वॉलीबॉल खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, स्कूल के छात्र-छात्राओं, रेफरीगण, दर्शकों एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई। प्रतियोगिता में उपविजेता जय हिंद क्लब भलुगढ़ रही, वहीं विजेता की ट्रॉफी के पी मेमोरियल स्कूल बिरकुनिया ने अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता एवं प्रतिभा को मंच देने का कार्य भी किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!