न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया अंतर्गत ग्राम नदवनिया के धर्मदेवा टोला (आदिवासी बस्ती) में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लगभग 30 से 35 घरों में निवासरत 250 से अधिक ग्रामीण इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि हैंडपंप और अन्य जलस्रोत सूख चुके हैं, जिससे ग्रामीण एकमात्र झरने के गंदे पानी को पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष गर्मियों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो सका है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है, जो उनके स्वास्थ्य व समय दोनों पर प्रतिकूल असर डालता है।
युवा समाजसेवी लाल सुन्दर सिंह ने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि धर्मदेवा टोला के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तत्काल प्रभाव से पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए। मोहल्ले की महिलाओं और ग्रामीणों ने भी शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे जल्द से जल्द इस बुनियादी जरूरत पर ध्यान देते हुए स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।