कक्षा एक से आठवीं तक के कक्षाओं के संचालन का समय किया गया परिवर्तन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। भीषण गर्मी एवं हीटवेव के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के सभी विद्यालयों में समय परिवर्तन कर दिया गया है। अब नए समय के अनुसार विद्यालय सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
बीएसए सोनभद्र मुकुल आनंद पांडे ने बताया कि शिक्षा निदेशक के पत्र दिनांक 11 अप्रैल द्वारा हीटवेब एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किए जाने हेतु प्राप्त निर्देश एवं जिलाधिकारी के टीप आदेश के क्रम में जनपद के कक्षा एक से आठ तक संचालित परिषदीय राजकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों का संचालन दिनांक 21 अप्रैल से प्रातः 7:30 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं प्रयोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। गर्मी के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को ना कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदेशित किया गया कि संपर्क स्थापित कर सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि भीषण गर्मी एवं हिटवेब के कारण किसी भी छात्र/छात्रा की तबियत खराब न हो, साथ ही किसी इमर्जेंसी स्थिति में तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!