वक्ता मंच द्वारा आज प्रदेश के 100 रचनाकारों का सम्मान

न्यूजलाइन नेटवर्क,रायपुर ब्यूरो

रायपुर : प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज रविवार 20 अप्रैल को प्रदेश के 100 चयनित रचनाकारों का सम्मान किया जायेगा l सम्मानित हो रहे रचनाकारों का काव्य पाठ भी इस अवसर पर रखा गया है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा जानकारी दी गई है कि यह आयोजन इस दिन प्रात:10 बजे राजधानी के वृन्दावन सभागृह में आयोजित होगा l उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा विगत 3 दशकों से निरंतर जारी इस आयोजन के माध्यम से अब तक प्रदेश के हजारों कलमकारों को मंच व सम्मान प्रदान किया जा चुका है l यह आयोजन दूर दराज के नवोदित लेखकों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने व उनको प्रोत्साहित करने की अनूठी परम्परा को समेटे हुए प्रतिवर्ष संपन्न हो रहा है l स्थापित कलमकारों को भी इस दौरान सम्मानित किया जाता है l महिला व पुरुष दोनों रचनाकारों को एक ही मंच से प्रेरित करनेवाले इस आयोजन में शामिल होने प्रदेश भर से बड़े पैमाने पर प्रविष्टियां प्राप्त हो रही है l उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच वह संस्था है जिसने 3 दशकों पूर्व सर्वप्रथम बड़े पैमाने पर रचनाकारों के सम्मान व प्रोत्साहन का कार्य आरम्भ किया था l आयोजन को सफल बनाने टीम वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उत्साह के साथ जुटे हुए है l

Leave a Reply

error: Content is protected !!