महिलाओं की उम्मीदों को मिली नई उड़ान,संवाद के जरिये उठ रही है योजनाओं की मांग

जिला के सभी 16 प्रखंडो मे संवाद रथ के माध्यम से 32 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम संगठनों में महिला संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया । 45 मिनट के इस वीडियो के माध्यम से आरक्षण के तहत सरकारी योजनाओं, साईकिल , पोषाक योजना, जीविका आदि के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया ।
बिहार सरकार द्वारा संचालित यह महिला संवाद कार्यक्रम जिले में अगले दो महीनों तक दो पालीयों में संचालित होगा ।
प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली शाम 4 बजे से 6 बजे तक संचालित होगी । इस क्रम में आज कुल 32 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुजफ्फरपुर में हुए आज के महिला संवाद कार्यक्रम में 7500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । बिहार सरकार द्वारा संचालित इस महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराना है । साथ ही महिलाओं की सरकार से अपेक्षा एवं सार्वजनिक हित में उनकी सुझाओं की जानकारी प्राप्त करना है । संवाद के बाद अनकी आकांक्षाओं को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। महिलाओं से प्राप्त सुझाव एवं उनकी अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर वैसी अपेक्षाएं जिसका जिला स्तर पर समाधान किया जा सकता है उसे जिला स्तर से पूर्ण कराना । साथ ही वैसी आकांक्षाएं जो नीति से संबंधित है उसे संकलित कर राज्य सरकार को भेजना ।
महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से उनके जीवन में आए परिवर्तन को उन्हीं के जुबानी सुनी जा रही है। इसके पश्चात महिलाओं के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें वह अपनी मांगों को रख रही हैं, जिसे वहां पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मी नोट कर रहे हैं । इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,ग्राम स्तर पर होने वाली समस्याओं को वह खुलकर बता पा रही हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!