न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। विहिप एवं बजरंग दल जिला प्रांत महाकौशल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध में हुई हिंसा और हिंदू समुदाय पर हुए अत्याचारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुर्शिदाबाद में हिंसा को तत्काल रोकने, राष्ट्रपति शासन लागू करने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। वही ज्ञापन में कहा गया कि 11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध के नाम पर मुस्लिम भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किए। इस दौरान हिंदू बस्तियों को निशाना बनाया गया, जिसमें हिंदुओं के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, उनकी दुकानों और घरों में लूटपाट व आगजनी की गई। हिंसा में तीन नागरिकों की निर्मम हत्या हुई और करीब 500 हिंदू परिवारों को अपनी जान बचाने के लिए मुर्शिदाबाद छोड़कर पड़ोसी जिलों मालदा और झारखंड के पाकुड़ में शरण लेनी पड़ी। संगठन ने इसे हिंदू समाज के खिलाफ सुनियोजित हमला करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफलता का आरोप लगाया। ज्ञापन के दौरान विहिप जिला अध्यक्ष डॉ. डीके मिश्रा, डॉ. राजबहादुर अन्य कार्यकता मौजूद रहे।