प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की हालत जर्जर, नही हो रहा मरम्मतीकरण, सरई झारा मुख्य मार्ग इटमा चौराहा से कोनी पहुंच मार्ग का है मामला।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली / मध्य प्रदेश। जिले के सरई नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 लक्ष्मीबाई वार्ड में इटमा चौराहा से कोनी की ओर जाने वाली सड़क का हालत बहुत खस्ता है। जहां रोड में तरह-तरह के छोटे-बड़े गढ्ढे बन गए हैं। जबकि सड़क का निर्माण सरई के नगर परिषद बनने से पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बना था। लेकिन अब वह सड़क मुसाफिरों के चलने लायक नहीं है। सरई झारा मुख्य मार्ग इटमा चौराहे से कोनी पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 03 किमी. है। जिसकी हालत मौजूदा वक्त में बहुत ही जर्जर है। जबकि इस रोड का संधारण तिथि 2028 तक है। परंतु यह रोड आज ही ध्वस्त हो गई है। और ठेकेदार द्वारा इस रोड का मरम्मत व रखरखाव नहीं कराया जा रहा है। जिसमें आम जनमानस को काफी समस्या हो रही है। वही नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 10 इटमा एवं वार्ड क्रमांक 07 कोनी का मामला है। क्योंकि यह रोड जब इटमा एवं कोनी अलग-अलग पंचायत हुआ करते थे, तभी का निर्माण है। परंतु अब तो दोनों गांव नगर परिषद सरई के क्षेत्र हैं। जहां की साफ -सफाई व रोड का रखरखाव नगर परिषद अमले को करना चाहिए। लेकिन नगर परिषद सीएमओ इस रोड को प्रधानमंत्री विभाग का रोड बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि इस रोड की मरम्मत कार्य प्रधानमंत्री रोड विभाग ही करवाएगा।
नगर परिषद इसमें कुछ नहीं कर सकता। साथ ही इस रोड से इटमावासियों एवं कोनीवासियों के साथ अन्य ग्राम पंचायतों के लोग आना-जाना करते हैं। उक्त रोड से इटमा कोनी समूद हट्टा भीखाझरिया के साथ जनपद पंचायत बैढ़न के ताल डिगवाह भैंसाबूड़ा, लंघाडोल झलरी डोंगरी, साजाबार, पोंड़ी बिंदूल धनगढ़ सहित अन्य सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण सरई नगर में अपना व्यवसायिक लेन-देन करने आते हैं। आखिरकार ये सब निवासी इटमां रोड की जर्जर हालत का शिकार हो रहे हैं। जो रोड की मरम्मत के लिए किसे पुकारें एवं कहां जाएं। इटमा कोनी मार्ग की मरम्मत कराए जाने के लिए इससे गुजरने वाले लोगों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!