निकायों में निर्धारित शुल्क जमा कर व अनुमति लेकर निर्धारित स्थलों पर ही लगाए जाएं होडिंग, विज्ञापन बोर्ड —- जिलाधिकारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देशन में व जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के सभी नगरीय निकायों में अधिशासी अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग्स, बैनर, विज्ञापन बोर्ड आदि को हटाया जा रहा है। अवैध होर्डिंग्स, बैनर, विज्ञापन बोर्ड हटाये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि चट्टी-चौराहों, फुटपाथ और डिवाइडर पर लगे साइनेज को भी हटाये जाये, तेज हवा, आंधी, तूफान में होर्डिंग व विज्ञापन बोर्ड आदि के गिरने से जान माल की सुरक्षा व अतिक्रमण मुक्त के दृष्टिगत भी उन्हें हटाया जा रहा है, संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय में निर्धारित शुल्क व अनुमति लेने के बाद ही निर्धारित स्थलों पर ही होर्डिंग, बैनर, विज्ञापन बोर्ड लगाया जाए। जो भी व्यक्ति, दुकानें, फर्म बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर, विज्ञापन बोर्ड लगाए हैं उन्हें स्वयं तत्काल हटा लें, अन्यथा नगरीय निकाय टीम द्वारा लगी प्रचार सामग्री जब्त करते हुई बिना अनुमति लगाने पर जुर्माना भी वसूल करेगी।