राज्य मंत्री ने एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किये रवाना, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से 108 नवम्बर की कुल 21 एम्बुलेंस रिप्लेश के रूप में अब तक जनपद को हुईं प्राप्त।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में 108 डायल की 15 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये, इस दौरान मंत्री ने एक एडवांस लाइव सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से 108 डायल नम्बर की कुल 21 एम्बुलेंस रिप्लेश के रूप में अब तक जनपद को प्राप्त हुईं हैं।
जिसमें से 15 एम्बुलेंस व एक एडवांस लाइव सपोर्ट सिस्टम की एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जनपद में रिप्लेस के रूप में प्राप्त एम्बुलेंसों से जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगीं और लोगों को समुचित ईलाज की सुविधा समय से उपलब्ध हो सकेेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!