भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय उरमौरा रॉबर्ट्सगंज में कार्यक्रम का आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश के क्रम में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय उरमौरा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओं को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 181 महिला हेल्प लाइन, पुलिस सहायता नंबर 112 और कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, चाइल्ड हेल्प लाइन से सुपरवाइजर सुधा गिरी, वन स्टॉप सेंटर से केश वर्कर तनु सिंह, विद्यालय की उप प्रधानाचार्य कल्पना सिंह, अध्यापिका कुसुम यादव, सुषमा, साधना यादव, वंदना सिंह व छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!