फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत् जनपद में 04 ब्लॉकों एवं रॉबर्ट्सगंज नगरीय क्षेत्र में एम०डी०ए० अभियान के प्रभाव का मूल्यांकन करने हेतु ट्रॉसमिशन एसेसमेन्ट सर्वे का किया जायेगा कार्य —— मुख्य विकास अकिारी

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जनपद सोनभद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत् जनपद में 04 ब्लॉकों (नगवों, चोपन, म्योरपुर, बभनी) एवं रावर्टसगंज नगरीय क्षेत्र में एम०डी०ए० अभियान के प्रभाव का मूल्यांकन करने हेतु ट्रॉसमिशन एसेसमेन्ट सर्वे का कार्य किया जाना है। टॉस के सफल संचालन हेतु आज  मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में सभागार मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आहूत की गयी। 
   इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टॉस अभियान के दौरान 06-07 आयुवर्ग के बच्चों की जाँच क्यू0एफ0ए0टी0 टेस्ट किट से की जायेगी, उक्त जॉच हेतु माइक्रोप्लान के अनुसार चयनित विद्यालयों में चिन्हित आयुवर्ग के बच्चों की जाँच 01 मई 2025 से 20 मई 2025 के मध्य की जायेगी, यदि चिन्हित सैम्पल साइज की रिपोर्ट 02 प्रतिशत से ज्यादा धनात्मक पायी जाती है तो उक्त मूल्यांकन इकाई/ब्लॉको में फिर से 02 वर्ष के लिये एम०डी०ए० अभियान चलाया जायेगा, यदि सैम्पल साइज का धनात्मक 02 प्रतिशत से कम पाया जाता है तो उक्त ब्लॉक वैलीडेशन एसेस्मेन्ट में जायेगा जिसके पश्चात् उक्त मूल्यांकन इकाई मे माना जायेगा कि स्वस्थ्य व्यक्ति में माइकोफाईलेरी का ट्रॉसमिशन नही हो रहा है तत्पश्चात् वह मूल्यांकन इकाई एम०डी०ए० मुक्त मानी जायेगी।
     बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी०सी० एम०डी०एम०, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मलेरिया अधिकारी, अधीक्षक सामु० स्वा०केन्द्र नगवों, चोपन, म्योरपुर, बभनी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रॉबर्ट्सगंज अर्बन, जोनल कोआर्डिनेटर डब्लू०एच०ओ०, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ०, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी समस्त अधिकारी/कर्मचारी, उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!